Hi Friends, Android New Version > Android N या Google Android Nougat ने अपना लेटेस्ट Version 7.0 कुछ ही दिन पहले लांच कर दिया है.
फिलहाल ये Google Android Nougat सभी Android के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन कुछ ही दिनों में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
अभी Google Android Nougat सिर्फ Nexus Smartphone के लिए उपलब्ध है. अगर आप Nexus Smartphone उपयोग कर रहे हैं तो इसे अपडेट करके इसका आनंद उठा सकते हैं.
Android N कई तरीके से और पुराने Version से बेहतरीन है. यह Operating System परफॉरमेंस, बैटरी, डाटा इत्यादि कई चीजों में पिछले वर्शन से बेहतरीन है.[
तो आइये जानते हैं Android N के कुछ Cool Features हिंदी में बारी बारी से >>
जी हां, Android N के बेहतरीन Features में से ये एक है. अब आपको Multitasking यानी की एक ही बार में दो या दो से अधिक Apps खोलने के लिए किसी महंगे स्मार्टफोन की जरुरत नहीं होगी.
बल्कि अब आप किसी भी सिंपल Android में ये काम कर सकते हैं इसके नए Version Android N के साथ.
ये आपको एक ही विंडो में दो से अधिक App खोलने की क्षमता प्रदान करने बाला है.
Android N में Google Keyboard में भी सुधार किया गया है. अब आपको Google Keyboard का नया लुक देखने को मिलेगा जो पहले बाले से काफी बेहतर है.
अब आप Google Keyboard में थीम भी बदल सकते हैं जिससे आप इसके लुक अलग अलग कर के उपयोग कर सकते हैं.
Android N में फाइल मेनेजर में बहुत बड़ा बदलाब किया गया है. अब इसको नए Features के साथ लैश किया गया है.
इसमें Google Drive Integration, शेयर फाइल्स इत्यादि के अलावे और भी कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं.
आप वास्तव में Android N के इस नए File Manager को पसंद करेंगे.
अब आपको Android N के Quick Settings में ज्यादा आप्शन मिलेगा. यानी की अब आप अपने Android में कोई भी काम Quick Settings के द्वारा जल्दी से काम कर पाएंगे.
इसे पहले से काफी बेहतर बनाया गया है.
Android N के बेहतरीन Features में से ये एक है. इसमें प्राप्त होने बाले Notifications को अब अलग ढंग से पेश किया जाता है.
अब आप Notifications Panel से ही Chat का Reply कर सकते हैं.
Android N के Notifications में और भी बेहतरीन बदलाब किये गए हैं जिसे आप चलाने के बाद महसूस करेंगे.
Android N में डोज़ को शामिल किया गया है जो की बैटरी लाइफ बढ़ने में सक्षम है. डोज़ आपके मोबाइल को बैटरी लाइफ बढ़ाएगा.
डोज़ की सबसे बड़ी बात ये है कि ये तब भी काम करता रहता है जब आपके मोबाइल का स्क्रीन ऑफ हो.
मैं इसे सबसे बेहतरीन आप्शन मानता हूँ. क्योंकि कि ये हमें सिर्फ एक क्लिक के साथ सभी जगह से आज़ादी दे देता है.
मतलब की अब आपको किसी फ़ोन नंबर को ब्लाक करने के लिए अलग अलग जगहों पर ब्लाक नहीं करना होगा.
Android N इसे सिस्टम लेवल पर ब्लाक कर देता है. जिसके बाद वो सभी App से ब्लाक हो जाता है. चाहे वो Whatsapp हो या Messenger.
मतलब एक क्लिक पर Fully Block.
यह भी Android N का एक बेहतरीन Features है. आप इसके द्वारा कुछ Emergency Details लॉक स्क्रीन पर दिखा सकते हैं.
यानी कि ये तब भी दीखता रहेगा जब आपको फ़ोन लॉक हो.
खासकर इसमें आप कोई ऐसे Details दिखा सकते हैं जो आपको मोबाइल के खोने पर उस Details के द्वारा दुबारा पा सकें.
ये फीचर Emergency के समय कुछ महत्वपूर्ण Details लॉक स्क्रीन पर दिखाने में मदद करेगा.
Note : आपको पहले से इस सेट करके रखना होगा.
Google Android Nougat के Settings में भी बदलाब किया गया है. इसमें कुछ Cool Features जोड़े गए हैं. जैसे कि Night Theme, Data Saver इत्यादि.
आप इसके नए लुक को भी काफी पसंद करेंगे.
Recent App Button हाल ही में खुले हुए कुछ App को दिखता है.
लेकिंग Google Android Nougat में इसे और भी शानदार बना दिया गया है. अब आप Recent App Button से न सिर्फ हाल ही में खुले App को खोल पाएंगे बल्कि इसका और भी अधिक उपयोग कर पायेगे.
अब आप Recent App Button दबाकर बारी बारी से हाल ही खुल App में जा सकते हैं. यानी कि अगर आप लगातार दो बार Recent App Button पर क्लिक करते हैं तो सबसे लास्ट में खुला हुआ App खुल जायेगा.
इसी प्रकार आप इसे दो से अधिक बार दबाकर और भी Apps खोल सकते हैं.
फिलहाल ये Google Android Nougat सभी Android के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन कुछ ही दिनों में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
अभी Google Android Nougat सिर्फ Nexus Smartphone के लिए उपलब्ध है. अगर आप Nexus Smartphone उपयोग कर रहे हैं तो इसे अपडेट करके इसका आनंद उठा सकते हैं.
Android N कई तरीके से और पुराने Version से बेहतरीन है. यह Operating System परफॉरमेंस, बैटरी, डाटा इत्यादि कई चीजों में पिछले वर्शन से बेहतरीन है.[
तो आइये जानते हैं Android N के कुछ Cool Features हिंदी में बारी बारी से >>
Android New Version, Android N Features In Hindi
Android New Version, Android N Ki Jankari Hindi Me.1. Android N Multitasking Support करता है.
जी हां, Android N के बेहतरीन Features में से ये एक है. अब आपको Multitasking यानी की एक ही बार में दो या दो से अधिक Apps खोलने के लिए किसी महंगे स्मार्टफोन की जरुरत नहीं होगी.
बल्कि अब आप किसी भी सिंपल Android में ये काम कर सकते हैं इसके नए Version Android N के साथ.
ये आपको एक ही विंडो में दो से अधिक App खोलने की क्षमता प्रदान करने बाला है.
2. Google Keyboard में सुधार
Android N में Google Keyboard में भी सुधार किया गया है. अब आपको Google Keyboard का नया लुक देखने को मिलेगा जो पहले बाले से काफी बेहतर है.
अब आप Google Keyboard में थीम भी बदल सकते हैं जिससे आप इसके लुक अलग अलग कर के उपयोग कर सकते हैं.
3. File Manager में भी बदलाब
Android N में फाइल मेनेजर में बहुत बड़ा बदलाब किया गया है. अब इसको नए Features के साथ लैश किया गया है.
इसमें Google Drive Integration, शेयर फाइल्स इत्यादि के अलावे और भी कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं.
आप वास्तव में Android N के इस नए File Manager को पसंद करेंगे.
4. Quick Settings में ज्यादा Options
अब आपको Android N के Quick Settings में ज्यादा आप्शन मिलेगा. यानी की अब आप अपने Android में कोई भी काम Quick Settings के द्वारा जल्दी से काम कर पाएंगे.
इसे पहले से काफी बेहतर बनाया गया है.
5. Notifications में बड़ा बदलाब
Android N के बेहतरीन Features में से ये एक है. इसमें प्राप्त होने बाले Notifications को अब अलग ढंग से पेश किया जाता है.
अब आप Notifications Panel से ही Chat का Reply कर सकते हैं.
Android N के Notifications में और भी बेहतरीन बदलाब किये गए हैं जिसे आप चलाने के बाद महसूस करेंगे.
6. बैटरी लाइफ में Improvements
Android N में डोज़ को शामिल किया गया है जो की बैटरी लाइफ बढ़ने में सक्षम है. डोज़ आपके मोबाइल को बैटरी लाइफ बढ़ाएगा.
डोज़ की सबसे बड़ी बात ये है कि ये तब भी काम करता रहता है जब आपके मोबाइल का स्क्रीन ऑफ हो.
7. फ़ोन नंबर को पूरी तरह ब्लाक कर सकते हैं.
मैं इसे सबसे बेहतरीन आप्शन मानता हूँ. क्योंकि कि ये हमें सिर्फ एक क्लिक के साथ सभी जगह से आज़ादी दे देता है.
मतलब की अब आपको किसी फ़ोन नंबर को ब्लाक करने के लिए अलग अलग जगहों पर ब्लाक नहीं करना होगा.
Android N इसे सिस्टम लेवल पर ब्लाक कर देता है. जिसके बाद वो सभी App से ब्लाक हो जाता है. चाहे वो Whatsapp हो या Messenger.
मतलब एक क्लिक पर Fully Block.
8. Emergency Details लॉक स्क्रीन पर
यह भी Android N का एक बेहतरीन Features है. आप इसके द्वारा कुछ Emergency Details लॉक स्क्रीन पर दिखा सकते हैं.
यानी कि ये तब भी दीखता रहेगा जब आपको फ़ोन लॉक हो.
खासकर इसमें आप कोई ऐसे Details दिखा सकते हैं जो आपको मोबाइल के खोने पर उस Details के द्वारा दुबारा पा सकें.
ये फीचर Emergency के समय कुछ महत्वपूर्ण Details लॉक स्क्रीन पर दिखाने में मदद करेगा.
Note : आपको पहले से इस सेट करके रखना होगा.
9. Settings में महत्वपूर्ण बदलाब
Google Android Nougat के Settings में भी बदलाब किया गया है. इसमें कुछ Cool Features जोड़े गए हैं. जैसे कि Night Theme, Data Saver इत्यादि.
आप इसके नए लुक को भी काफी पसंद करेंगे.
10. Recent App Button में भी बदलाब
Recent App Button हाल ही में खुले हुए कुछ App को दिखता है.
लेकिंग Google Android Nougat में इसे और भी शानदार बना दिया गया है. अब आप Recent App Button से न सिर्फ हाल ही में खुले App को खोल पाएंगे बल्कि इसका और भी अधिक उपयोग कर पायेगे.
अब आप Recent App Button दबाकर बारी बारी से हाल ही खुल App में जा सकते हैं. यानी कि अगर आप लगातार दो बार Recent App Button पर क्लिक करते हैं तो सबसे लास्ट में खुला हुआ App खुल जायेगा.
इसी प्रकार आप इसे दो से अधिक बार दबाकर और भी Apps खोल सकते हैं.
Comments