Skip to main content

Android Tricks in Hindi : एंड्राइड फ़ोन ट्रिक्स हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए ये बता दूँ कि "Android" एक "Operating System" है जो किसी Smartphone को चलाने के लिए जरुरी होता है. इसका मतलब ये नहीं कि बिना Android के मोबाइल नहीं चल सकता इसके अलावे और भी Operating System हैं जो Smartphone को चलाने में सहायक होता है इसके कुछ उदाहरण Window और Apple हैं. मैं आपको ये बताते चलूँ कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम "गूगल" द्वारा बनायीं गयी है और ये सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Operating System है. 

जाहिर सी बात है कि अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप Android Phone उपयोग कर रहे हैं, है ना? अगर आप Andorid फ़ोन Use कर रहे हैं तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियाँ अवश्य होनी चाहिए. इसलिए मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ इससे संबंधित कुछ अनोखी जानकारियां हिंदी में ( Android Tricks in Hindi ) जो आपको बहुत काम आएगी.

Android%252BPhone%252BKnowledge%252Bin%252BHindi
Android Tricks in Hindi


एंड्राइड ट्रिक्स हिंदी में (Android Tricks in Hindi)


तो आइये शुरू करते हैं इस नए Hindi Trick का जिसका नाम है "Interesting Android Tricks in Hindi"

Android Tricks 1.  Android Phone को Restart करना


अब आप सोच रहे होंगे की इसे Restart करना कौन बड़ी बात है बस Power Button को कुछ देर दबाना है और उसके बाद आने वाले आप्शन में से Restart पर क्लिक कर देना है, है ना? 

अब अगर सोचिये कि आपका फ़ोन Hang कर जाये और ये आप्शन सही से काम न कर पाए तो आप क्या करेंगे? इसके बाद भी एक तरीका है कि आप इसके Battery को बाहर निकालें और फिर से डालकर Start कर लें. लेकिन इसमें भी एक समस्या है कि अब ज्यादातर फ़ोन ऐसे आते हैं जिसमे आप Battery नहीं निकाल सकते, तव आप क्या करेंगे? इसीलिए तो मैं आपको ये Hindi Ticks बताने जा रहा हूँ "How To Restart Android Phone In Other Ways". आइये जानते हैं की एंड्राइड को रीस्टार्ट करने का और तरीका क्या है ?

अपने एंड्राइड फ़ोन में Power Key, Home Key तथा Volume Up Key एक साथ दवाएं अर्थात Power Key + Home Key + Volume Up Key एक साथ दवाएं और इस प्रकार आपका एंड्राइड फ़ोन रीस्टार्ट हो जायेगा. है न मजेदार ? 

इसे आप अभी भी कर के देख सकते हैं ये बिल्कुल Perfect काम करता है जो आपको अपने Hang किये हुए मोबाइल को Restart करने में मदद करेगा. और आपका एंड्राइड फ़ोन फिर से सही से काम करने लगेगा.

Android Tricks 2. Android Phone में Screenshot लेना अर्थात Screen को Capture करना.


वैसे तो एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेना काफी आसान है और आप इसे Notification Bar को निचे खींचकर आने बाले आप्शन में से Screenshot पर क्लिक करें और आपका स्क्रीनशॉट तैयार है वो भी आपके Gallery में. 

मैं इससे अलग एक और Hindi Trick बताने जा रहा हूँ जिससे आप स्क्रीनशॉट ले पाएंगे उस स्थिति में भी जब आपका Notification Bar किसी कारण से काम नहीं कर रहा होता है अर्थात "How To Take Screenshot In Android Phone In Other Ways"

इसके लिए आपको Power Key और Volume Down Key एक साथ दवाना होगा अर्थात Power Key + Volume Down Key एक साथ दवाएं और आपके वर्तमान Screen का Figure Capture होकर आपके Gallery में Save हो जाएगी. है न मजेदार ?

इसे भी आप अभी Try कर के देख सकते हैं और ये भी बिल्कुल Perfect काम करता है.

Android Tricks 3.  एंड्राइड फ़ोन को Format (सारा चीज Delete) करें


हमें कभी कभी ऐसे समय का सामना करना पड़ता है जब हमें अपने एंड्राइड फ़ोन को Format करना पड़ता है. इसके कई कारण हो सकते हैं, हो सकता है कि अपने फ़ोन में अनावश्यक चीज से तंग आकर इसे Format करना चाहते हों या फिर अपने एंड्राइड फ़ोन को किसी और को बेचने पर भी इसे Format करना जरुरी होता है. 

वैसे आप सिंपल तरीके से Settings में जा कर ये काम कर सकते हैं पर मैं आपको कुछ Code बताने जा रहा हूँ जिससे आप आसानी से ये काम कर पाएंगे.

आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दो तरीके से फॉर्मेट कर सकते हैं. 

A) Factory Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे Apps और Settings डिलीट हो जायेंगे पर Internal तथा External Storage सुरक्षित रहेंगे. अपने एंड्राइड फ़ोन को Factory Reset करने के लिए डायल करें ये कोड   *#*#7780#*#*

B)Hard Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे चीज डिलीट हो जायेंगे जिसमे Internal और External Storage भी शामिल है अर्थात आपका एंड्राइड फ़ोन बिलकुल नए जैसा हो जायेगा. अपने एंड्राइड फ़ोन को Hard Reset करने के लिए डायल करें ये कोड   *2767*3855# 

नोट:- ये Code अपने एंड्राइड फ़ोन में तभी डायल करें जब आप वास्तव में अपना फ़ोन Format करना चाहते हैं. अगर आप इसे चेक करने के लिए डायल करते हैं तो आपके फ़ोन के सारे डाटा डिलीट हो जायेंगे.

Android Tricks 4. Power Key से कॉल समाप्त करें


ये Android Tricks भी हम सभी एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इससे से आप कर रहे कॉल को Power Key से समाप्त कर सकते हैं. 

कभी कभी हमें ऐसे समय का सामना करना पड़ता है जब एंड्राइड फ़ोन का Censor सही से काम नहीं करने पर उसकी लाइट नहीं जल पाती है और हमें कॉल समाप्त करने में कठिनाई होती है या फिर किसी कारण से आप Screen कर उपयोग उसे समय नहीं कर सकते हैं तो फिर ये Trick काफी काम की साबित होती है.

इस परेशानी की भी एक आसान सा हल है Power Button जिससे आप कॉल पूरी हो जाने पर इसे दबाकर कॉल समाप्त कर सकते हैं. Default ये Settings ऑफ होती है इसलिए सबसे पहले इसे आपको ऑन करना होगा.

ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में जाना होगा Settings > Accessibility > Power Button Ends Call करके इसे Save कर दें और ये Feature आपके फ़ोन में काम करने लगेगा. और अब आप चाहें तो कही कॉल करके इसे चेक कर सकते हैं.

Android Tricks 5. एंड्राइड फ़ोन चोरी हो जाने पर


एंड्राइड फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके. अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ. इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा. इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें. जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा.


Android Key के बारे में जानकारी


Power Key : वो Key जिसका उपयोग आप अपने फ़ोन को Switch On करने के लिए करते हैं.

Home Key : वो Key जिसका उपयोग आप Dicrectly Home Page में जाने के लिए करते हैं.

Vloume Up Key : वो Key जिसका उपयोग आप आवाज बढाने के लिए करते हैं.

Vloume Down Key : वो Key जिसका उपयोग आप आवाज कम करने के लिए करते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Laptop me Sound nahi Aa raha hai – kya kare ?

Laptop me Sound nahi Aa raha hai – kya kare ?   Hi  Blogger  Hindi  Computer & Technology  me Aap ka Swagath hai to Kya Aap Jan na Chahate ho Aapke Laptop Me Sound Na Aane ka Karan  kya  hai ? Aagar  Yes   ho Padhate Rahe Aaj ka Humara Post ! Dosto 2 din pehla muze Mr.Punit ka Mumbai se mail Aaya tha jis me likha tha ki   Admin    Mr .Punit jo tumhne Sawal Kiya hai Uske liye Me tumhe  Thanks  kehna Chahta hu kyu ki Dunia me Aise kahi log hai jihne Computer ke Ess Problem ka Solution pata nahi hota hai ! to me  Ummid  karta hu ki Aaj Aapka Sawal Aur mere Javab se dunia ke Hajaro lonk Aapne Paise bacha Sake Aur Aapne Desktop ya  Laptop  ka Care kar Sake ! to Chalo Jante hai Laptop me Sound problem kaise Fix kare       Dosto Laptop ya Desktop Se Sound Nikal jana Ye Ekk Aam Bath hai ! jaise ki Humara  Hardware  Software ke Bina kam nahi...

Kisi Ke bhi wifi ka password kaise pata kare

Hi  Blogger  In hindi Mobile Tips And Trick me Aapka Swagath hai ! to kahi dino se muze Kafi Mail aur  Facebook  par Msg Aa rahe hai  jaise ke   Sir Hacking par post likho Facebook Hack kaise karte hai Gmail Account kaise Recover karte hai Brut-force Attack yane kya WiFi kaise hack kare ya kisi ka Password kaise Nikale to Dosto sabse pehla me tumhe kehna Chahta hu Ki !  Hacking  Aur Cracking  Sikhna Koe Aam Bath nahi hai par Tum _ Dil Se Pura Focus Aapne goal par Doge to Sab  Mumkin hai ! to Chalo Ess  post  me to me tumhe Hacking Sikhane Wala nahi hu Par Me Tumhe Ekk Trick Share kar ne Ja raha hu jise istimal karke tum Dunia me kisi ke bhi  WiFi  ka Password Aasani se nikal sakte ho   YouTube ke liye  Animation Video kaise Banaye Computer se Mobile par Free call kaise kare   how to get any wifi password in Hindi  1) Sabse pehla Google Play store se ”...

Pendrive (SD card) Me Write Protection Kyu Lagate hai

Hello Dosto  Top Hindi Blog  me Aapka swagat hai | Aaj Hum hindi language me Janenge ki Kaise Write Protected Pen-drive Or  SD-MMC Card  ko hum Bina Kisi Error ke Format Ya Repair kar Sakte hai  to Agar Aap hi Es Technique Ko Jan na Chahate ho to Humara Post Pura padhe Aur Share karna Na Bhule  Pen Drive ME Write Protection Lagna Yane  Pendrive Lock hona Aisa hum keh sakate hai Kyu Ki Jab PD OR SD card ko Write Protection Lag Jata hai tab Hum “NA” Use Pendrive ko Format kar sakte hai “Na” Koe Data Copy-past kar sakte hai Aise Me Pendrive (sd card )Humare Pass Hokar bhi Bekar ho jata hai | to sabse Pehla Hindi me Jane ki Flash Drive Or Memory cards me Yah Problem Kaise Aati hai Pendrive (SD card) Me Write Protection Kyu Lagate hai 1 reason English  – The Pen drive or Card May Be Physically Lock In Hindi  -Kahi Bar PD or Card me 1 Physically Lock Button Hota hai Agar use Lock Kiya to Humare PD or Card me Write Protected L...