Hi Friends , Android New Version > Android N या Google Android Nougat ने अपना लेटेस्ट Version 7.0 कुछ ही दिन पहले लांच कर दिया है. फिलहाल ये Google Android Nougat सभी Android के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन कुछ ही दिनों में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा. अभी Google Android Nougat सिर्फ Nexus Smartphone के लिए उपलब्ध है. अगर आप Nexus Smartphone उपयोग कर रहे हैं तो इसे अपडेट करके इसका आनंद उठा सकते हैं. Android N कई तरीके से और पुराने Version से बेहतरीन है. यह Operating System परफॉरमेंस, बैटरी, डाटा इत्यादि कई चीजों में पिछले वर्शन से बेहतरीन है. [ तो आइये जानते हैं Android N के कुछ Cool Features हिंदी में बारी बारी से >> Android New Version, Android N Features In Hindi Android New Version, Android N Ki Jankari Hindi Me. 1. Android N Multitasking Support करता है. जी हां, Android N के बेहतरीन Features में से ये एक है. अब आपको Multitasking यानी की एक ही बार में दो या दो से अधिक Apps खोलने के लिए किसी महंगे स्मार्टफो...