Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2016

Android trick

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए ये बता दूँ कि  "Android" एक "Operating System" है जो किसी Smartphone को चलाने के लिए जरुरी होता है.  इसका मतलब ये नहीं कि बिना Android के मोबाइल नहीं चल सकता इसके अलावे और भी Operating System हैं जो Smartphone को चलाने में सहायक होता है इसके कुछ उदाहरण Window और Apple हैं. मैं आपको ये बताते चलूँ कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम "गूगल" द्वारा बनायीं गयी है और ये सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Operating System है.  जाहिर सी बात है कि अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप Android Phone उपयोग कर रहे हैं, है ना? अगर आप Andorid फ़ोन Use कर रहे हैं तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियाँ अवश्य होनी चाहिए. इसलिए मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ इससे संबंधित कुछ अनोखी जानकारियां हिंदी में (  Android Tricks in Hindi  ) जो आपको बहुत काम आएगी. Android Tricks in Hindi एंड्राइड ट्रिक्स हिंदी में (Android Tricks in Hindi) तो आइये शुरू करते हैं इस नए Hindi Trick का जिसका नाम है "Interesting Android Tricks in Hindi" An...

Android Tricks in Hindi : एंड्राइड फ़ोन ट्रिक्स हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए ये बता दूँ कि  "Android" एक "Operating System" है जो किसी Smartphone को चलाने के लिए जरुरी होता है.  इसका मतलब ये नहीं कि बिना Android के मोबाइल नहीं चल सकता इसके अलावे और भी Operating System हैं जो Smartphone को चलाने में सहायक होता है इसके कुछ उदाहरण Window और Apple हैं. मैं आपको ये बताते चलूँ कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम "गूगल" द्वारा बनायीं गयी है और ये सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Operating System है.  जाहिर सी बात है कि अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप Android Phone उपयोग कर रहे हैं, है ना? अगर आप Andorid फ़ोन Use कर रहे हैं तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियाँ अवश्य होनी चाहिए. इसलिए मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ इससे संबंधित कुछ अनोखी जानकारियां हिंदी में (  Android Tricks in Hindi  ) जो आपको बहुत काम आएगी. Android Tricks in Hindi एंड्राइड ट्रिक्स हिंदी में (Android Tricks in Hindi) तो आइये शुरू करते हैं इस नए Hindi Trick का जिसका नाम है "Interesting Android Tricks in Hindi" ...

Learn Way Of Disable Command Prompt On Windows In Hindi

Local User के लिए Command Prompt को कैसे बंद किया जाता है ! इस Tips में जो में आपको सिखाने जा रहा हूं यह Network Administrator के काफी उपयोग है जैसे मान लो कोई भी Local User यदि Command Prompt की मदद से आपके PC के Admin Account के Password चोरी करना चाहे या आपके PC से कुछ भी चुराने की कोसिस करे तो आप उसे रोक नहीं पाएंगे इसके लिए आपको CMD बंद करना होगा और यह कैसे करते है आज इस Tips में हम सीखेंगे..... सबसे पहले Win+R बटन की मदद से RUN में जायें और इसमें gpedit.msc टाइप करें और Enter दबायें आपके सामने Local Group Policy Editor खुलेगा --> User Configuration पर Click करें इसके बाद Administrative Templates पर दूसरी तरफ देखें System नाम का जो Folder है उस पर Double Click करें आपके सामने Setting खुलेगी इसमें देखे Prevent Access to the command prompt नाम की File है उस पर Double Click क  तीन Option दे रहा है बंद करने के Disable को चुने और Ok बटन दबायें और चालू करने के लिए Enable को चुने और Ok बटन दबायें..... 

How To Record Computer Screen And Make Video Tips

अपने Computer पर जो भी काम हो रहा है उसकी Recording करके Video कैसे बनायें इस Tips में हम यही सीखेंगे. दोस्तों आपने देखा होगा Youtube पर बहुत से Video Tutorial में दिखाया जाता है Computer पर जो भी काम हो रहा है उसकी Video Recording की जाती है और वह एक Video File बन जाती है जिसे Youtube या और कोई भी Website और Blog पर Upload कर दी जाती है और उसकी मदद से हम Computer पर जो भी सिखाया जाता है उसे सीखने में काफी आसानी हो जाती है यदि आप भी अपने Computer पर कोई Tutorial बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक Software की जरुरत पड़ेगी इसको कैसे Download करना है और कैसे काम में लेना है यह सीखने के लिए पूरी Tips पढ़े....  Software Download करने के लिए नीचे Link पर जायें इसपर Click करते ही यह New Tab में खुलेगा और आपके सामने 5 सेकंड का Ad आएगा Skip Ad बटन पर Click करें और Software को Download करें....  Download Here अब Screen Recorder Software को अपने Computer पर Install करें निम्न Step Follow करें...  RAR File को Extract करें..  Folder को खोलें Screen Recorder Setup पर Double ...

Software Installation /Copy/Delete/Internet /History /Kaise lock kare

Hello Dosto Me Ram avtar  Aap ka Dost | Best  Hindi  Blog me Aap ka Swagat hai to Kahi Logon ki Yah Parishani Hoti hai ki Unke NaMoujudi me Unke Brother Ya sister computer me Dunia Bhar Ke Software install kar Dete hai Jis karan Unhe Slow Computer ko Face Karna Parta hai Esi Tarah  Office  |  School  |  Colleges  | me bhi Yah Problem Dekhane ko Milathi hai Yane Kisi Teacher Ya technician Na Hone Me Employ Ya Students Computer me Unwanted Games , Software Install kar Dete hai Jis Se Computer Ke processor par Heavy Load Aata hai Aur Computer Ki Speed dhimi Ho Jati hai  | to Aaj hum Ek Aisi  trick  Lekar Aaye Hai Jis ke Istimal ke Badh Aap computer Me SabKuch Lock kar sakte hai Abb Aap Bolonge Sabkuch Yane Kya -Kay To Dosto Hum  Third Party  Software ke Maddat Se computer me Task-manager Command Prompt My Computer Computer Management Folder replacing Shortcut Delete Folder /Setup/txt Control Panel C...
Hello Dosto Me  Aryan  Aap ka Dost | Best  Hindi  Blog me Aap ka Swagat hai to Kahi Logon ki Yah Parishani Hoti hai ki Unke NaMoujudi me Unke Brother Ya sister computer me Dunia Bhar Ke Software install kar Dete hai Jis karan Unhe Slow Computer ko Face Karna Parta hai Police Chori huye Mobile ka Location Trace kaise karte hai Esi Tarah  Office  |  School  |  Colleges  | me bhi Yah Problem Dekhane ko Milathi hai Yane Kisi Teacher Ya technician Na Hone Me Employ Ya Students Computer me Unwanted Games , Software Install kar Dete hai Jis Se Computer Ke processor par Heavy Load Aata hai Aur Computer Ki Speed dhimi Ho Jati hai  | to Aaj hum Ek Aisi  trick  Lekar Aaye Hai Jis ke Istimal ke Badh Aap computer Me SabKuch Lock kar sakte hai SATA Hard Disk ko External USB Hard Disk kaise banaye must read Abb Aap Bolonge Sabkuch Yane Kya -Kay To Dosto Hum  Third Party  Software ke Maddat Se computer me Tas...