नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए ये बता दूँ कि "Android" एक "Operating System" है जो किसी Smartphone को चलाने के लिए जरुरी होता है. इसका मतलब ये नहीं कि बिना Android के मोबाइल नहीं चल सकता इसके अलावे और भी Operating System हैं जो Smartphone को चलाने में सहायक होता है इसके कुछ उदाहरण Window और Apple हैं. मैं आपको ये बताते चलूँ कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम "गूगल" द्वारा बनायीं गयी है और ये सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Operating System है. जाहिर सी बात है कि अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप Android Phone उपयोग कर रहे हैं, है ना? अगर आप Andorid फ़ोन Use कर रहे हैं तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियाँ अवश्य होनी चाहिए. इसलिए मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ इससे संबंधित कुछ अनोखी जानकारियां हिंदी में ( Android Tricks in Hindi ) जो आपको बहुत काम आएगी. Android Tricks in Hindi एंड्राइड ट्रिक्स हिंदी में (Android Tricks in Hindi) तो आइये शुरू करते हैं इस नए Hindi Trick का जिसका नाम है "Interesting Android Tricks in Hindi" An...